- फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आया व्यक्ति
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के चुटिया थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। केतारी बागान रेलवे फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
शव हुआ क्षत-विक्षत, इलाके में मची सनसनी
स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक रेलवे फाटक पार करने की कोशिश कर रहा था, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रेन से उसकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। घटना के बाद इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
यह भी पढ़ें: झारखंड को विश्व सिनेमा से जोड़ती ‘मुर्गा ट्रॉफी’, निरहुआ पहली बार इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में
पुलिस जांच में जुटी, पहचान की कोशिश जारी
सूचना मिलते ही चुटिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मृतक की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पहचान होने के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।