Samachar Post रिपोर्टर,दुमका :दुमका जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फिटकोरिया गांव में ठंड से बचने के दौरान एक हृदयविदारक हादसा हो गया। अलाव तापते समय आग की चपेट में आने से दो वृद्ध महिलाओं की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें :झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, कोहरा और ठंड बढ़ा रहे परेशानी
अलाव तापते समय हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, बीते कुछ दिनों से दुमका में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रविवार देर रात करीब 10 बजे, 65 वर्षीय मेघिया देवी पति पचु सिंह पहाड़िया और 55 वर्षीय बृहस्पतिया देवी पति रवि सिंह पहाड़िया अलाव ताप रही थीं। इसी दौरान अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गईं और मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मेघिया देवी अपने घर के पास रहने वाली बृहस्पतिया देवी के यहां गई थीं, जहां कमरे में अलाव जल रहा था। आशंका जताई जा रही है कि झपकी आने के कारण आग कपड़ों में लग गई, जिससे यह हादसा हुआ।
पुलिस जांच में नहीं मिली साजिश की आशंका
घटना की जानकारी सोमवार दोपहर परिजनों ने मुफस्सिल थाना को दी। इसके बाद थाना प्रभारी सत्यम कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने बताया कि परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है और फिलहाल किसी साजिश या अन्य आपराधिक पहलू के संकेत नहीं मिले हैं।
मंगलवार को होगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है। शाम हो जाने के कारण सोमवार को पोस्टमार्टम नहीं हो सका, जिसे मंगलवार को कराया जाएगा। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि ठंड से बचने के दौरान अलाव तापते समय दो वृद्ध महिलाओं की जलकर मौत हुई है। पूरे मामले की जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post