- 16 दिसंबर को अबू धाबी में होगा ऑक्शन
Samachar Post डेस्क, रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में आयोजित किया जाएगा। इस ऑक्शन में पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव के बेटे और दिल्ली के क्रिकेटर सार्थक रंजन का नाम भी शॉर्टलिस्ट खिलाड़ियों की सूची में शामिल है। सार्थक का बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखा गया है।
यह भी पढ़ें: कराईकेला में रफ्तार का कहर, स्कॉर्पियो और बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत
दिल्ली के लिए रणजी खिलाड़ी हैं सार्थक
सार्थक रंजन दिल्ली की ओर से रणजी ट्रॉफी खेलते हैं और ओपनिंग बल्लेबाज हैं। उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 9 मैचों में 448 रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस दौरान उन्होंने 58 गेंदों में शतक जड़ा, जिसमें 7 चौके और 7 छक्के शामिल थे। DPL में उनके प्रदर्शन के बाद IPL में चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई थीं।
डोमेस्टिक करियर और आंकड़े
सार्थक ने साल 2016 में दिल्ली की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक उन्होंने फर्स्ट क्लास के 2 मैचों में 28 रन, लिस्ट A के 4 मैचों में 106 रन और T20 के 5 मैचों में 66 रन बनाए हैं। उनका T20 डेब्यू 2 जनवरी 2016 को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हुआ था।
2018 में चयन को लेकर हुआ था विवाद
साल 2018 में सार्थक को दिल्ली की टीम में शामिल किए जाने को लेकर विवाद भी हुआ था। उस समय उन्हें बिना मैच खेले टीम में जगह दी गई थी, जबकि अंडर-23 के टॉप स्कोरर हितेन दलाल को रिजर्व में रखा गया था। तब सार्थक की उम्र महज 21 साल थी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।