- घटना स्थल और पीड़ित की जानकारी
Samachar Post डेस्क, बिहार: बाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र में रूपस मरूआही पंचायत के रहने वाले चिंकू कुमार पर मजदूरी के पैसे मांगने पर हमला किया गया।
आक्रोशित हमलावरों ने किया जानलेवा हमला
चिंकू कुमार ने अजय सिंह के यहां मजदूरी की थी। जब उसने पैसे मांगे, तो वहां मौजूद कुछ लोगों ने नाराज होकर उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना का वीडियो भी सामने आया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में हार के बाद तेज प्रताप यादव का नया दांव, बंगाल और यूपी में चुनाव लड़ने का ऐलान
प्राथमिक इलाज और रेफर
आग बुझाने के बाद चिंकू घर की ओर भागा। रास्ते में ग्रामीण डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज किया। इसके बाद उसे CHC बख्तियारपुर में भर्ती किया गया और गंभीर हालत में PMCH रेफर किया गया।
पुलिस कार्रवाई
परिजनों की शिकायत पर सालिमपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह घटना आपसी विवाद से जुड़ी हो सकती है और आरोपियों की पहचान की जा रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।