Samachar Post रिपोर्टर, रांची :जानलेवा कफ सीरप की अवैध खरीद-बिक्री में शामिल नेटवर्क पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ी कार्रवाई शुरू की। लगभग सुबह 7 बजे से झारखंड, उत्तर प्रदेश और गुजरात में 25 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी चल रही है। सूत्रों के मुताबिक यह खतरनाक कफ सीरप झारखंड में मुख्य रूप से रांची की शैली ट्रेडर्स के माध्यम से बेचा जा रहा था, जिसके बाद ईडी ने इसे भी जांच के दायरे में ले लिया है।
यह भी पढ़ें :मेडिकल कॉलेज में छात्रों के दो गुटों में मारपीट, वीडियो वायरल
इन राज्यों और शहरों में चल रही है दबिश
ईडी की टीमें फिलहाल जिन प्रमुख स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं, उनमें शामिल हैं रांची (शैली ट्रेडर्स, तुपुदाना गोदाम) उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, जौनपुर, सहारनपुर और गुजरात के अहमदाबाद में कार्रवाई में इस रैकेट से जुड़े कई व्यापारियों और सीए विष्णु अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल हैं।
शुभम जयसवाल के तुपुदाना गोदाम पर भी तलाशी
रांची के व्यापारी शुभम जयसवाल के तुपुदाना स्थित गोदाम और उसके आवास पर भी ईडी छापेमारी कर रही है। जांच का फोकस यह पता लगाने पर है कि कफ सीरप का स्टॉक कहाँ से आ रहा था और इसे किन चैनलों के ज़रिए बेचा जा रहा था।
जानलेवा कफ सीरप का 5 करोड़ का वार्षिक कारोबार
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सिर्फ रांची की शैली ट्रेडर्स के जरिये ही इस अवैध और खतरनाक कफ सीरप का सालाना कारोबार 5 करोड़ रुपये से अधिक बताया जा रहा है। ईडी अब यह खंगाल रही है कि यह कफ सीरप किन-किन राज्यों में सप्लाई हो रहा था। इसकी पूरी सप्लाई चेन कैसे काम करती थी। फाइनेंशियल लेनदेन किस तरह छिपाए जा रहे थे। एजेंसी को शक है कि इस नेटवर्क के तार कई राज्यों तक जुड़े हो सकते हैं।
Reporter | Samachar Post