Samachar Post रिपोर्टर, चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा में CRPF 197 बटालियन के जवान गोपालजी सिंह (46) की मंगलवार सुबह परेड के दौरान तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने हृदयगति रुकने के कारण उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह ख़बर सुनकर कैंप में गहरा शोक छा गया। जवान कुछ ही दिन पहले छुट्टी से लौटे थे। वे अपने बेटे को दिल्ली में ITBP में सब-इंस्पेक्टर के पद पर ज्वाइन करवाकर रविवार को ही चाईबासा आए थे और सोमवार से दोबारा ड्यूटी पर लौटे थे।
यह भी पढ़ें: टाटानगर स्टेशन पर वीआईपी लेन बंद और ट्रेनों के विलंब पर आजसू ने जताया विरोध
गोरखपुर भेजे जाने की तैयारी, परिवार में मातम
घटना के बाद जवान के पार्थिव शरीर को आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी होने के बाद गोरखपुर जिले के बेलघाट के सिसवा बाबू गांव भेजने की तैयारी की जा रही है। परिवार और गांव में मातम पसरा है। सीआरपीएफ अधिकारियों ने जवान के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है और परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है। बताया जाता है कि हाल के दिनों में सीआरपीएफ के जवान सारंडा जंगल क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान में लगातार जुटे हुए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।