Samachar Post रिपोर्टर, पलामू : पलामू के छतरपुर में बच्चे का इलाज कराने गई एक महिला के साथ क्लीनिक संचालक द्वारा दुष्कर्म किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी क्लीनिक संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने घटना की पुष्टि की है।
इलाज के बहाने ले जाकर किया दुष्कर्म
घटना छतरपुर थाना क्षेत्र के हुटुकदाग गांव की है। महिला का पति लगातार बाहर रहने के कारण वह नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित अपने ससुराल में रहती थी। उसका बच्चा बीमार था और इलाज कराने के लिए वह हुटुकदाग में संजय कुमार द्वारा संचालित क्लिनिक पहुंची थी। पीड़िता के अनुसार, बच्चे को सर्दी बताकर आरोपी ने भांप देने के बहाने उसे क्लिनिक से सटे मकान में ले जाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें: कैमूर में सड़क हादसा: बाइक सवार की मौत, दो गंभीर घायल
पीड़िता की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई
डरी सहमी पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर छतरपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही पुलिस ने नौडीहा बाजार के रबदा निवासी संजय कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।