Samachar Post डेस्क, रांची :ऑस्ट्रेलिया के सिडनी स्थित बॉन्डी बीच पर रविवार को हुई भीषण फायरिंग की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। इस हमले में 16 निर्दोष लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, हमले को अंजाम देने वाले पिता-पुत्र थे, जिनमें पिता साजिद अकरम (50) पुलिस कार्रवाई में मारा गया, जबकि उसका 24 वर्षीय बेटा नवीद अकरम घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
यह भी पढ़ें :देवनद नदी के पास पुलिस का छापा, 726 पेटी अवैध शराब जब्त
चानुका बाय द सी कार्यक्रम के दौरान हमला
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह हमला ‘चानुका बाय द सी’ कार्यक्रम के दौरान किया गया, जो यहूदी त्योहार के पहले दिन आयोजित हो रहा था। मृतकों में सबसे कम उम्र की 10 वर्षीय बच्ची और सबसे अधिक उम्र के 87 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। अधिकारियों ने इसे ऑस्ट्रेलिया के पिछले तीन दशकों का सबसे खतरनाक मास शूटिंग करार दिया है। जांच में पता चला कि हमलावर पिता-पुत्र ने अपने परिवार को यह कहकर भ्रमित किया था कि वे मछली पकड़ने साउथ कोस्ट जा रहे हैं। इसके बजाय उन्होंने सिडनी पहुंचकर इस भयावह वारदात को अंजाम दिया।
छापेमारी में विस्फोटक और IS झंडे बरामद
घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के घर और कैम्पसी स्थित एक Airbnb प्रॉपर्टी पर छापेमारी की। इस दौरान उनके वाहन से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) बरामद किए गए। कार में इस्लामिक स्टेट (IS) के दो झंडे भी मिले हैं। न्यू साउथ वेल्स के पुलिस कमिश्नर माल लैन्यन ने इस घटना को आधिकारिक रूप से टेररिस्ट अटैक घोषित किया है। जांच में सामने आया है कि पिता-पुत्र ने इस्लामिक स्टेट के प्रति वफादारी की कसम खाई थी।
सभी पहलुओं से जांच जारी
पुलिस के अनुसार, नवीद अकरम ऑस्ट्रेलिया में जन्मा नागरिक है, जबकि उसका पिता साजिद अकरम 1998 में स्टूडेंट वीजा पर ऑस्ट्रेलिया आया था। नवीद बेरोजगार था और अपने परिवार के साथ 2024 में खरीदे गए घर में रह रहा था। ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसी ASIO ने पहले भी नवीद पर नजर रखी थी, लेकिन उसे तत्काल खतरा नहीं माना गया था। वहीं, साजिद अकरम के पास पिछले 10 वर्षों से लाइसेंसी हथियार होने की जानकारी भी सामने आई है। इस आतंकी हमले के बाद ऑस्ट्रेलियाई पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां हर एंगल से जांच कर रही हैं। सरकार ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Reporter | Samachar Post