- 2 जनवरी से 18 मेमू ट्रेनों का संचालन बंद
Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे ने 2 जनवरी से अगले आदेश तक 18 मेमू ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। इनमें 13 ट्रेनें 2 जनवरी से जबकि 5 ट्रेनें 3 जनवरी से रद्द रहेंगी। इससे रोजाना सफर करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इन रूटों की ट्रेनें रहेंगी रद्द
रद्द की गई मेमू ट्रेनों में झाड़ग्राम–पुरुलिया, खड़गपुर–बेलदा, विशनुपुर–धनबाद, धनबाद–बाकुरा, बाकुरा–यशवंतपुर, खड़गपुर–झाड़ग्राम, झाड़ग्राम–खड़गपुर, पुरुलिया–झाड़ग्राम, चक्रधरपुर–राउरकेला, राउरकेला–झारसुगोड़ा, झारसुगोड़ा–संबलपुर, संबलपुर–झारसुगोड़ा, बेलदा–खड़गपुर और राउरकेला–चक्रधरपुर सहित अन्य मेमू ट्रेनें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: सार्वजनिक वाहनों में पैनिक बटन और ट्रैकिंग डिवाइस अनिवार्य, नियम न मानने वालों पर सख्त कार्रवाई
प्रीमियम ट्रेनों में भारी देरी
ट्रेनों के रद्द होने के साथ-साथ मौसम की मार से प्रीमियम ट्रेनों की रफ्तार भी प्रभावित हुई है। हाल ही में हावड़ा राजधानी 13 घंटे 15 मिनट, सियालदह राजधानी 10 घंटे 30 मिनट और बीकानेर दुरंतो 10 घंटे 15 मिनट देरी से गंतव्य पर पहुंची।
फ्लाइट पकड़ने वालों के लिए वैकल्पिक ट्रेन
कोलकाता जाने वाले यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने में परेशानी हो सकती है। ऐसे में धनबाद से सुबह की फ्लाइट लेने वाले यात्रियों के लिए कोलफील्ड एक्सप्रेस बेहतर विकल्प साबित हो सकती है, जो अपेक्षाकृत समय पर चल रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।