Samachar Post रिपोर्टर, सरायकेला: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल अंतर्गत ईचागढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को कारकीडीह नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। नदी में शव को उपलाता देख स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम
सूचना मिलते ही ईचागढ़ थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
यह भी पढ़ें: गिरिडीह पुलिस का बड़ा एक्शन: साइबर ठगी गैंग का पर्दाफोड़, 2 शातिर गिरफ्तार, 3 बाइक-मोबाइल जब्त
नहीं मिली कोई पहचान
प्रारंभिक जांच के दौरान शव से कोई भी पहचान पत्र या दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है। मृतक की उम्र और पहचान को लेकर पुलिस अभी असमंजस में है। आसपास के थानों और ग्रामीण इलाकों में पहचान के लिए सूचना भेजी गई है।
पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज
पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। अधिकारियों के अनुसार, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि मौत दुर्घटना है, आत्महत्या या किसी आपराधिक घटना का नतीजा।
पुलिस ने की सहयोग की अपील
घटना के बाद नदी किनारे लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि किसी को मृतक के बारे में कोई जानकारी हो, तो तुरंत ईचागढ़ थाना को सूचित करें।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।