Samachar Post डेस्क,पटना :बिहार सरकार ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संजीव हंस को बड़ी राहत देते हुए उनका निलंबन समाप्त कर दिया है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। निलंबन हटने के बाद अब उनकी नई पोस्टिंग को लेकर विभागीय प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसे जल्द अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें :निलंबित IAS विनय चौबे की बढ़ीं मुश्किलें, पत्नी से आज होगी पूछताछ
हाईकोर्ट से जमानत के बाद सरकार का फैसला
गौरतलब है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में पटना हाईकोर्ट ने आईएएस अधिकारी संजीव हंस को सशर्त जमानत प्रदान की थी। उच्च न्यायालय से राहत मिलने के बाद राज्य सरकार ने भी उनके निलंबन को समाप्त करने का निर्णय लिया। इस फैसले के साथ ही उनकी दोबारा तैनाती का रास्ता साफ हो गया है।
नई जिम्मेदारी पर टिकी निगाहें
निलंबन समाप्त होने के बाद अब सभी की नजर इस बात पर है कि सरकार उन्हें किस विभाग में नई जिम्मेदारी सौंपती है। सूत्रों के मुताबिक, उनकी पोस्टिंग को लेकर जल्द ही आदेश जारी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि संजीव हंस पहले ऊर्जा विभाग में प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे। पटना हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने अक्टूबर महीने में सामान्य प्रशासन विभाग में योगदान दिया था। इसके बाद से ही उनके निलंबन समाप्त होने की अटकलें लगाई जा रही थीं, जो अब सच साबित हुई हैं।
Reporter | Samachar Post