- ऑपरेशन ‘आहट’ के तहत हटिया स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
Samachar Post रिपोर्टर, रांची : रांची रेल मंडल में रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। 16 दिसंबर 2025 को हटिया रेलवे स्टेशन पर चलाए गए ऑपरेशन ‘आहट’ के दौरान RPF की टीम ने दो नाबालिग बच्चियों को तस्करी का शिकार होने से बचा लिया।
काम दिलाने के बहाने चेन्नई ले जाने की थी साजिश
RPF ने प्लेटफॉर्म नंबर-1 स्थित वीआईपी गेट के पास दो नाबालिग बच्चियों के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति मोहम्मद मुस्तफा अंसारी को पकड़ा। पूछताछ में बच्चियों की उम्र क्रमशः 12 और 13 वर्ष पाई गई। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह बच्चियों को घरेलू काम दिलाने के बहाने चेन्नई ले जा रहा था और उन्हें प्रति माह 10 हजार रुपये देने का लालच दिया गया था।
यह भी पढ़ें: लोहरदगा में ब्राउन शुगर तस्करी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
मोबाइल और टिकट से हुआ खुलासा
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी ने बच्चियों की तस्वीरें अपने मोबाइल फोन से व्हाट्सएप के जरिए भेजी थीं और उनके लिए चेन्नई जाने का रेल टिकट भी खरीद रखा था। इन साक्ष्यों के आधार पर RPF ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
कानूनी कार्रवाई, बच्चियां सुरक्षित संरक्षण में
मामले को आगे की जांच के लिए AHTU/कोतवाली थाना, रांची को सौंप दिया गया है। वहीं, दोनों नाबालिग बच्चियों को सुरक्षित संरक्षण के लिए प्रेमाश्रय, रांची भेजा गया है।
RPF टीम की सराहनीय भूमिका
इस सफल अभियान में RPF पोस्ट हटिया के निरीक्षक रूपेश कुमार, महिला निरीक्षक एस. आर. कुजूर, उपनिरीक्षक सूरज राजबंशी समेत स्टाफ सदस्य सुनीता तिर्की, पी. पान, निधि, सुभालक्ष्मी स्वायन और रेनू शामिल रहे। RPF की इस कार्रवाई को मानव तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।