Samachar Post डेस्क, रांची : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में विकास कार्य के लिए रोलिंग ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते रांची रेल मंडल से चलने वाली कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा।
प्रभावित ट्रेनें और समय
वर्द्धमान–हटिया–वर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस (13503-13504) 18 दिसंबर को गोमो स्टेशन पर आंशिक समापन और आंशिक शुरुआत होगी। इस दिन गोमो से हटिया और हटिया से गोमो के बीच इन ट्रेनों का परिचालन रद्द रहेगा। हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस (18036) 17 दिसंबर को अपने निर्धारित समय से 2 घंटे देर से हटिया स्टेशन से रवाना होगी। खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस (18035) 21 दिसंबर को खड़गपुर स्टेशन से 2 घंटे विलंब से चलेगी।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 मिनी ऑक्शन: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी
रेलवे स्टेशनों पर असर
रांची रेलवे स्टेशन पर सोमवार को रिमॉडलिंग कार्य के चलते सुबह 2 घंटे का पावर ब्लॉक लिया गया। इस कारण रांची से कोलकाता और बनारस जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग एक घंटे की देरी से चली। वहीं दुमका और गोड्डा से आने वाली ट्रेनें लगभग डेढ़ घंटे देर से रांची पहुंचीं। यात्रियों को ट्रेन यात्रा की योजना बनाते समय समय में बदलाव का ध्यान रखना चाहिए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।