Samachar Post रिपोर्टर, रांची : राजधानी रांची के अरगोड़ा चौक के पास स्थित एक हार्डवेयर दुकान में देर रात अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि सत्यम हार्डवेयर नामक दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
आग लगते ही इलाके में मचा हड़कंप
आग की लपटें देखते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
यह भी पढ़ें: रांची में बुलडोजर अभियान जारी, कांटाटोली इलाके से अतिक्रमण हटाया
दमकल विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
दमकल कर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर नियंत्रण पाया। आग बुझने तक दुकान का सारा सामान जल चुका था, जिससे दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
प्रारंभिक जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। हालांकि, प्रशासन की ओर से नुकसान का अंतिम आकलन अभी किया जा रहा है।
कोई हताहत नहीं, लेकिन भारी नुकसान
इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन दुकान में रखा पूरा हार्डवेयर सामान जलकर राख हो गया।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।