Samachar Post डेस्क, बिहार: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को प्रगति यात्रा के दौरान स्वीकृत विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। बैठक में मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सीएम को विस्तृत प्रेजेंटेशन के माध्यम से योजनाओं की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। मुख्य सचिव ने जानकारी दी कि प्रगति यात्रा के दौरान विभिन्न 22 विभागों से संबंधित 430 योजनाओं को मंजूरी दी गई थी। इनमें से 428 योजनाएं विभागों द्वारा स्वीकृत कर दी गई हैं, जबकि 2 योजनाएं तकनीकी कारणों से अनुपयुक्त पाई गई हैं। अब तक 21 परियोजनाओं का कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष योजनाओं पर तेज़ी से काम जारी है।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला: नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले की पूरी जांच अब CBI करेगी
बिहार में 430 नई योजनाएँ, विकास परियोजनाओं को मिली रफ़्तार
सीएम नीतीश ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि 38 जिलों में चल रही सभी परियोजनाएं तय समय सीमा में पूरी की जाएं। उन्होंने बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान दिसंबर 2024 और जनवरी-फरवरी 2025 में मिले फीडबैक के आधार पर 430 नई योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिन पर कुल 50 हजार करोड़ रुपये का खर्च प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बिहार का विकास हर क्षेत्र और हर वर्ग तक पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को संवेदनशीलता और गति के साथ काम करने के निर्देश देते हुए कहा, हमारा उद्देश्य है कि बिहार आने वाले समय में देश के शीर्ष 5 विकसित राज्यों में शामिल हो।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।