Samachar Post रिपोर्टर,खूंटी :खूंटी जिले के कर्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मुरहू–कटमकुकु जंगल में मंगलवार देर शाम एक युवती का नग्न और क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ। पुलिस को शुरुआती जांच में दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका है।
यह भी पढ़ें :झारखंड को GST में 1500 करोड़ का अनुमानित नुकसान, अगले साल घाटा 3000 करोड़ पार कर सकता है
दुर्गंध आने पर खुली घटना की जानकारी
स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल में दुर्गंध महसूस की और तलाश करने पर सड़क से कुछ दूरी पर युवती का शव देखा। तुरंत इसकी सूचना कर्रा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पाया कि शव नग्न अवस्था में था। सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। शरीर पर कीड़े लग चुके थे। जंगली जानवर शव के एक हाथ को नोच चुके थे। हालात देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या 4–5 दिन पहले की गई है।
महत्वपूर्ण सबूत बरामद
पुलिस ने घटनास्थल से कुचला हुआ सिर, खून लगे पत्थर, बाल, जबड़े की हड्डी का हिस्सा, कुछ कपड़े जब्त किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अब हत्या व दुष्कर्म के एंगल से केस की जांच में जुट गई है।
Reporter | Samachar Post