Samachar Post रिपोर्टर, रांची : गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025–26 के लिए राज्य योजना के तहत पुलिस विभाग की 15 कार्य योजनाओं को मंजूरी दी है। इन योजनाओं पर कुल 34 करोड़ 75 लाख 38 हजार 850 रुपये खर्च किए जाएंगे। इस राशि से राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस भवन, बैरक और अन्य बुनियादी ढांचों का निर्माण होगा।
हजारीबाग और दुमका में नए भवन
हजारीबाग पुलिस केंद्र में 2.50 करोड़ रुपये की लागत से वायरलेस भवन का निर्माण किया जाएगा। वहीं दुमका पुलिस लाइन में 1.95 करोड़ रुपये से मैग्जीन भवन बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: रांची में हॉकी का महाकुंभ, 28 दिसंबर से शुरू होगी विमेंस हॉकी इंडिया लीग
पलामू और बोकारो में 100 बेड के बैरक
पलामू स्थित जैप-8 में 3.99 करोड़ रुपये की लागत से 100 बेड का बैरक बनेगा। इसके अलावा बोकारो के जैप-4 में भी 4.11 करोड़ रुपये से 100 बेड का बैरक निर्माण प्रस्तावित है।
धनबाद में साइबर और टेक्निकल सेल को मजबूती
धनबाद में साइबर सेल और टेक्निकल सेल भवन के निर्माण के लिए 2.71 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। वहीं धनबाद के जैप-3 में जी प्लस थ्री 12 एलएस क्वार्टर बनाए जाएंगे, जिन पर 3.40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
महिला पुलिस और प्रशिक्षण सुविधाओं का विस्तार
पूर्वी सिंहभूम में महिला पुलिस भवन के निर्माण के लिए 2.97 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। वहीं नेतरहाट स्थित जंगल वारफेयर स्कूल में 100 बेड का बैरक बनाया जाएगा। पूर्वी सिंहभूम में परेड और ड्रिल ग्राउंड के लिए भी 1.90 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।
अन्य निर्माण कार्य
बोकारो के जैप-4 में मैग्जीन भवन के लिए 1.49 करोड़ रुपये और पलामू के जैप-8 में किचन व डाइनिंग हॉल के निर्माण के लिए 1.10 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
पुलिस सुविधाओं में होगा बड़ा सुधार
इन सभी योजनाओं के पूरा होने से पुलिसकर्मियों की आवासीय, प्रशिक्षण और कार्यस्थल सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार होने की उम्मीद है, जिससे पुलिस की कार्यक्षमता और व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।