Samachar Post रिपोर्टर,रांची :नए साल से झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली महंगी होने का खतरा है। झारखंड विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JBVNL) ने बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव राज्य विद्युत नियामक आयोग के सामने रखा है। इस प्रस्ताव के अनुसार घरेलू बिजली की दर में 60% तक वृद्धि हो सकती है, जिससे प्रति यूनिट 3.50 रुपए तक का इजाफा संभव है।बढ़ोतरी सिर्फ घरेलू उपभोक्ताओं पर ही नहीं, बल्कि विभिन्न श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर भी लागू होगी।
यह भी पढ़ें :बिहार के सरकारी स्कूलों में नए साल से लगेगा सीसीटीवी, बढ़ेगी सुरक्षा और निगरानी
जनता दे सकती है आपत्ति और सुझाव
सभी उपभोक्ता 16 जनवरी तक अपनी आपत्तियां और सुझाव लिखित रूप में आयोग को भेज सकते हैं। आवेदन में पूरा पता, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना अनिवार्य होगा। इसके बाद आयोग सार्वजनिक सुनवाई आयोजित करेगा और हितधारकों के साथ मीटिंग कर अंतिम निर्णय लेगा।
बिजली खरीद लागत में बढ़ोतरी
JBVNL ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में बिजली खरीद पर 8,726 करोड़ रुपए से अधिक खर्च का अनुमान लगाया है। इसमें थर्मल, हाइड्रो और अन्य स्रोतों से खरीदी जाने वाली बिजली शामिल है। पिछले वर्षों की तुलना में बिजली खरीद लागत में बढ़ोतरी के कारण टैरिफ बढ़ने की संभावना बढ़ गई है। इस साल यह दूसरी बार है जब बिजली दर बढ़ाने की बात सामने आई है। इससे पहले 1 मई 2025 से ग्रामीण घरेलू बिजली 40 पैसे प्रति यूनिट और शहरी घरेलू बिजली 20 पैसे प्रति यूनिट महंगी हुई थी, जबकि किसानों को राहत दी गई थी।
Reporter | Samachar Post