Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर :जमशेदपुर के मानगो क्षेत्र में कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे एक गैंग को पुलिस ने समय रहते धर दबोचा। उलीडीह थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अयाज उर्फ फैजल द्वारा संचालित गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण इलाके में संगठित अपराध की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
यह भी पढ़ें :हजारीबाग केंद्रीय कारा से 3 उम्रकैद के कैदी फरार, 5 लेयर सुरक्षा भेदने से जेल प्रशासन में हड़कंप
पुलिस ने वाहन चेकिंग में रोकी कार
सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि सोमवार को एसएसपी को सूचना मिली थी कि कुछ युवक सफेद आई-20 कार से मानगो से डिमना की ओर जाकर कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर डीएसपी पटमदा के नेतृत्व में डिमना चौक स्थित डी-चौधरी कॉम्पलेक्स के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन कार सवार पुलिस को चकमा देकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया और तीनों युवकों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान आरोपी मो. अमान के पास से देशी कट्टा बरामद हुआ। वाहन की जांच में बेस बैट, फोल्डिंग चाकू, लोहे की रॉड और एक iPhone भी मिले। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उलीडीह थाना क्षेत्र के कारोबारियों से रंगदारी वसूलने की फिराक में थे और डर फैलाने के लिए हथियारों को वाहन में छिपाया था।
पुलिस की कार्यवाही की सराहना
पुलिस ने इस कार्रवाई को संगठित अपराध और रंगदारी वसूली रोकने की एक महत्वपूर्ण सफलता बताया। आगे की जांच में गैंग की अन्य गतिविधियों और समर्थकों की पहचान करने पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post