Samachar Post डेस्क, रांची :उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में एनएच-9 पर 1 दिसंबर को एक सूटकेस में मिली युवती की लाश मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने एक दंपती को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें :रंगदारी नहीं देने पर फ्लैट में घुसे बदमाश, लाखों की चोरी और तोड़फोड़
आरोपी की कबूलनामाः दुष्कर्म और हत्या
पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने बताया कि उसने युवती से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाया। पीड़िता के धमकी देने पर कि वह पुलिस में शिकायत कर देगी, आरोपी ने उसे डंडे से मारकर हत्या कर दी। इस दौरान आरोपी ने मृतका के साथ हुई एक अन्य युवती के वीडियो का इस्तेमाल कर हत्या की साजिश को छुपाने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपी दंपती से हत्या में इस्तेमाल डंडा और तीन मोबाइल बरामद किए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने प्रेसवार्ता में बताया कि पिलखुवा क्षेत्र में खेत में मिले काले सूटकेस में युवती का कंकाल बरामद हुआ। जांच के दौरान पुलिस दिल्ली के विवेक विहार थाने पहुंची, जहां पता चला कि सविता विहार निवासी एक कारोबारी की हाउस मेड ने मृतका की हत्या देखी थी। पुलिस की तफ्तीश में यह भी खुलासा हुआ कि मृतका झारखंड की सिमडेगा निवासी थी।
आरोपी दंपती की पहचान और गिरफ्तारी
पुलिस ने पिलखुवा के डूहरी कट से आरोपी दंपती को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी दंपती ने बताया कि वे कई राज्यों की महिलाओं को हाउस मेड के रूप में काम दिलाते थे। मृतका को झारखंड से लाने के बाद आरोपी युवक अंकित ने उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बनाया। युवती के पुलिस में शिकायत करने की धमकी देने पर दंपती ने लाठी से प्रहार कर हत्या कर दी।
Reporter | Samachar Post