Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : नववर्ष के आगमन को लेकर गिरिडीह जिले में शांति, सुरक्षा और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को शहरी क्षेत्रों का व्यापक भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, बाजार इलाकों और संवेदनशील स्थानों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
प्रमुख चौक-चौराहों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक ने मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों से बातचीत कर सुरक्षा इंतजामों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नववर्ष के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CM हेमंत सोरेन आज 1,927 अभ्यर्थियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, मोरहाबादी में भव्य समारोह
सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया
एसपी के नेतृत्व में शहरी क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान दोपहिया और चारपहिया वाहनों की जांच की गई। पुलिस ने वाहन कागजात, हेलमेट, सीट बेल्ट और संदिग्ध गतिविधियों पर विशेष नजर रखी।
असामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
पुलिस प्रशासन ने साफ शब्दों में कहा कि नववर्ष के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मानवीय पहल: जरूरतमंदों को बांटे कंबल
भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ठंड को देखते हुए मानवीय पहल करते हुए जरूरतमंद बुजुर्गों और असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि पुलिस का दायित्व केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना ही नहीं, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों की सहायता करना भी है।
पुलिस की आम जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे नववर्ष का स्वागत शांति और सौहार्द के साथ करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और तैयार है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।