Samachar Post रिपोर्टर,पोटका :पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां नवनियुक्त 21 वर्षीय महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की उसके प्रेमी गणेश माझी ने गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने भी आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है। घटना मंगलवार दोपहर छोटा सिगदी के पास हुई, जब ज्योतिका हेंब्रम पोटका थाना से ड्यूटी समाप्त कर अपने घर लौट रही थी। पुलिस के अनुसार, थाना से करीब आधा किलोमीटर दूर आरोपी ने रास्ते में उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें :ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान से मारपीट, कोयला कारोबारियों पर गंभीर आरोप
नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था आरोपी
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी गणेश माझी लगातार ज्योतिका पर चौकीदारी की नौकरी छोड़ने का दबाव बना रहा था। उसने कथित तौर पर कहा था कि वह उसे नौकरी नहीं करने देगा। ज्योतिका ने इस दबाव को मानने से इनकार कर दिया और अपने फैसले पर अडिग रही। इसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ता गया, जो अंततः इस भयावह घटना में बदल गया।
आरोपी ने मरने से पहले जारी किया वीडियो
बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले गणेश माझी ने एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने दावा किया कि वह ज्योतिका के साथ नौ साल से रिश्ते में था और उसे धोखा दिया गया। वीडियो में उसने पोटका थाना प्रभारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, थाना प्रभारी ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है और किसी भी तरह के संबंध से इनकार किया है। ज्योतिका हेंब्रम कालिकापुर पंचायत के केंडमूड़ी गांव की रहने वाली थी और हाल ही में चौकीदार के पद पर उसकी नियुक्ति हुई थी। उसकी असमय मौत से परिवार और गांव में गहरा शोक है।
पुलिस ने शुरू की जांच
हत्या के बाद आरोपी गणेश माझी निवासी हेंसलबिल पंचायत, जाहातू ने भी आत्महत्या कर ली। पुलिस ने उसका शव बरामद कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पोटका थाना प्रभारी मनोज मुर्मू, बीडीओ अरुण मुंडा, सीओ निकिता बाला समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
Reporter | Samachar Post