Samachar Post रिपोर्टर,धनबाद : त्योहार और छुट्टियों के सीजन में बढ़ी भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने धनबाद से विभिन्न बड़े शहरों के लिए चलने वाली 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। इस फैसले से चंडीगढ़, गोरखपुर, मुंबई (लोकमान्य तिलक) और दिल्ली जाने वाले यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दिल्ली और महाराष्ट्र रूट पर सबसे ज्यादा दबाव रहता है, इसलिए अतिरिक्त अवधि तक ट्रेनों को जारी रखना जरूरी था।
यह भी पढ़ें: परेड के दौरान तबीयत बिगड़ने से CRPF जवान की मौत
कब तक चलेंगी स्पेशल ट्रेनें? यहाँ देखें अपडेटेड शेड्यूल
धनबाद–चंडीगढ़ स्पेशल
- धनबाद से प्रस्थान: हर मंगलवार और शुक्रवार
- चालू अवधि: 12 दिसंबर 2025 – 13 जनवरी 2026
- चंडीगढ़ से वापसी: हर गुरुवार और रविवार
धनबाद–गोरखपुर स्पेशल
- धनबाद से: 14 दिसंबर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक हर रविवार
- गोरखपुर से: 15 दिसंबर 2025 से 12 जनवरी 2026 तक हर सोमवार
धनबाद–लोकमान्य तिलक (LTT) स्पेशल
- धनबाद से: 16 दिसंबर 2025 से 13 जनवरी 2026 तक हर मंगलवार
- LTT से: 18 दिसंबर 2025 से 15 जनवरी 2026 तक हर गुरुवार
धनबाद–दिल्ली स्पेशल
- धनबाद से: 13 दिसंबर 2025 – 13 जनवरी 2026 तक शनिवार और मंगलवार
- दिल्ली से: 14 दिसंबर 2025 – 14 जनवरी 2026 तक रविवार और बुधवार
यात्रियों के लिए जरूरी सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि टिकट और समय-सारिणी की जानकारी यात्रा से पहले अवश्य चेक कर लें, ताकि भीड़-भाड़ की स्थिति में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।