Samachar Post रिपोर्टर, बोकारो : बोकारो समाहरणालय के सभाकक्ष में आज जनता दरबार आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम DC अजय नाथ झा के निर्देश पर आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने की।
लोगों ने रखीं अपनी समस्याएं
जनता दरबार में जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों से करीब 20 लोग पहुंचे। लोगों ने अस्पताल के बिल माफ कराने, जमीन विवाद, पेंशन, रोजगार, शिक्षा और अन्य सरकारी सुविधाओं से जुड़े मामले सीधे प्रशासन के सामने रखे।
यह भी पढ़ें: गयाजी जंक्शन पर RPF की बड़ी कार्रवाई, दून एक्सप्रेस से 102 जिंदा कछुए बरामद
अपर समाहर्ता ने दिए त्वरित निर्देश
मो. मुमताज अंसारी ने सभी आवेदकों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए। कई मामलों का तत्काल समाधान किया गया। बाकी मामलों को जल्द निपटाने का आदेश दिया गया।
जनता दरबार का उद्देश्य
अपर समाहर्ता ने कहा कि जनता दरबार आम लोगों और प्रशासन के बीच सीधा संवाद का माध्यम है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि नागरिकों की समस्याओं का समाधान बिना देरी के हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों पर तय समय सीमा के भीतर कार्रवाई की जाए और काम पारदर्शिता व संवेदनशीलता के साथ किया जाए। अपर समाहर्ता ने यह भी कहा कि प्रशासन आम जनता की सुविधा और विश्वास को प्राथमिकता देता है और ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।