Samachar Post डेस्क, रांची :उत्तराखंड के टिहरी जिले में सोमवार दोपहर कुंजापुरी मंदिर के पास एक बस खाई में गिर गई। बस में कुल 29 यात्री सवार थे, जो गुजरात से दर्शन करने आए थे। जिला नियंत्रण कक्ष ने हादसे की सूचना एसडीआरएफ को दी, और राहत कार्य के लिए तुरंत पांच टीमें घटनास्थल पर भेजी गईं।
यह भी पढ़ें :31 मार्च 2027 तक पंचायत और नगर निगम सीमाओं में कोई बदलाव नहीं होगा
कैसे हुआ हादसा?
बस नरेन्द्रनगर थाना क्षेत्र के कुंजापुरी-हिंडोलाखाल मार्ग पर लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई। स्थानीय लोगों और राहत टीमों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट के अनुसार, हादसे में पांच लोगों की मौत हुई जिनमें चार पुरुष और एक महिला है। सात लोग गंभीर रूप से घायल हैं। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश और चार को श्रीदेव सुमन उप जिला चिकित्सालय, नरेंद्रनगर में भर्ती कराया गया। बाकी 17 यात्री सुरक्षित हैं।
राहत और बचाव कार्य पुलिस और एसडीआरएफ की टीम
पुलिस और एसडीआरएफ टीम लगातार राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई है। अधिकारियों ने यात्रियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे खतरनाक मार्गों पर सतर्क रहें।
Reporter | Samachar Post