Samachar Post रिपोर्टर, रांची : धनबाद के टुंडी इलाके में जंगल के बीच बैठकर साइबर ठगी करने वाले आरोपी सतीश कुमार को अदालत से कोई राहत नहीं मिली है। साइबर अपराध की विशेष अदालत ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी है। पुलिस के अनुसार, सतीश कुमार टुंडी के निमटांड़ जंगल में बैठकर दूसरे राज्यों के लोगों को निशाना बनाता था। वह फोन और इंटरनेट के जरिए महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के भोपाल के दो लोगों से ठगी कर चुका था।
2 मार्च को हुई थी गिरफ्तारी
2 मार्च को टुंडी इलाके से पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से सात मोबाइल फोन और 13 सिम कार्ड बरामद किए थे। आरोपी के दो मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखकर रांची सीआईडी की टीम उसकी गतिविधियों पर नजर रख रही थी। सटीक लोकेशन मिलने पर धनबाद एसएसपी के आदेश पर गठित टीम ने जंगल में छापेमारी कर उसे दबोचा था।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद AI हादसा: SC ने DGCA और केंद्र से जवाब तलब किया, पायलट के पिता से कहा – बेटा दोषी नहीं
अब जेल में रहेगा आरोपी
अदालत ने कहा कि अपराध की गंभीरता और ठगी के तौर-तरीकों को देखते हुए आरोपी को जमानत देने का कोई औचित्य नहीं बनता। इस तरह सतीश कुमार की जमानत याचिका सुनवाई के बाद खारिज कर दी गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।