Samachar Post रिपोर्टर, गढ़वा : जिले के सोह गांव में गुरुवार को ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। परिवार ने कथित तौर पर किशोरी की हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी शुरू कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँची और जलती चिता से शव को उतरवाकर अपने कब्जे में ले लिया। मृतका के पिता और भाई को हिरासत में ले लिया गया है।
क्या है पूरा मामला
ग्रामीणों के अनुसार, दोपहर में किशोरी को घरवालों ने एक युवक के साथ देखा था। इससे नाराज पिता और भाई ने उसकी बेरहमी से पिटाई की। मारपीट इतनी गंभीर थी कि किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना छिपाने के लिए परिजनों ने शव को घर में बंद कर दिया।
यह भी पढ़ें: JSSC-CGL पेपर लीक कांड का मास्टरमाइंड विनय साह गोरखपुर से गिरफ्तार, नेपाली सिम से छुपा रहा था लोकेशन
जल्दबाज़ी में किया अंतिम संस्कार का प्रयास
शाम होते ही परिजन चुपचाप बगही श्मशान घाट पहुंचे। चिता तैयार की गई, शव रखा गया और आग भी लगा दी गई। लेकिन किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुँची। परिजन भाग निकले, लेकिन पुलिस ने जलती चिता से शव उतारकर सुरक्षित कर लिया।
दो हिरासत में, जांच जारी
किशोरी के पिता और भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।