Samachar Post रिपोर्टर, साहिबगंज : साहिबगंज पुलिस ने 5 नवंबर की देर रात एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान दो स्कूटी सवार युवकों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने उनके पास से लगभग ₹5 लाख मूल्य के 8 महंगे मोबाइल फोन (जिनमें 6 आईफोन और 2 एंड्रॉइड फोन शामिल हैं) और एक स्कूटी बरामद की है।
गुप्त सूचना पर गठित हुई विशेष टीम
पुलिस अधीक्षक, साहिबगंज को 5 नवंबर की रात लगभग 11 बजे मोबाइल फोन चोरी और तस्करी से संबंधित गुप्त सूचना मिली थी। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, राजमहल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। रात करीब 12 बजे टीम ने तीनपहाड़ स्थित मछली पट्टी के पास एंटी क्राइम चेकिंग पॉइंट लगाया। इसी दौरान एक स्कूटी पर सवार दो युवक रेलवे स्टेशन की ओर से बाबूपुर की तरफ आते दिखाई दिए। पुलिस को देखकर दोनों युवक भागने लगे, लेकिन गश्ती टीम ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ बनीं मां, विक्की कौशल के घर आया नन्हा मेहमान, लगा बधाइयों का तांता
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
पकड़े गए युवकों की पहचान, मन्नु कुमार उर्फ मन्नु महतो, संदीप कुमार उर्फ संदीप नोनिया के रूप में हुई है। दोनों साहिबगंज जिले के ही निवासी हैं। उनकी स्कूटी (यामहा, बैंगनी रंग, रजिस्ट्रेशन संख्या JH18J-9851) की तलाशी के दौरान 6 महंगे आईफोन बरामद किए गए, जबकि दोनों के पास से 2 एंड्रॉइड फोन मिले। जब्त किए गए फोनों में आईफोन XR, आईफोन 11 प्रो, और आईफोन 11 के मॉडल शामिल हैं।
मामला दर्ज, आगे की जांच जारी
बरामद मोबाइल फोनों की कुल कीमत करीब ₹5 लाख आंकी गई है। सभी सामानों को विधिवत जप्ती सूची बनाकर जब्त कर लिया गया है। इस संबंध में तीनपहाड़ थाना कांड संख्या 150/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि जब्त किए गए आईफोन कहाँ से लाए गए थे और इनका उपयोग किन उद्देश्यों के लिए किया जाना था।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।