Samachar Post रिपोर्टर, रांची :झारखंड प्रशासन ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा, होटवार में बड़ा प्रशासनिक बदलाव किया है। लवकुश कुमार को जेल का नया जेलर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह गुमला मंडल कारा में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वहीं, होटवार जेल के असिस्टेंट जेलर दिनेश वर्मा का तबादला धनबाद कर दिया गया है। खास बात यह है कि दिनेश वर्मा को सिर्फ पांच दिन पहले ही होटवार जेल का असिस्टेंट जेलर बनाया गया था।
यह भी पढ़ें :झारखंड स्थापना के 25वें वर्ष पर राज्यव्यापी रक्तदान अभियान की शुरुआत
डांस पार्टी वीडियो के बाद बदला गया था प्रबंधन
बताया जा रहा है कि हाल ही में होटवार जेल से डांस पार्टी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद तत्कालीन जेलर को हटा दिया गया था। इसके बाद दिनेश वर्मा को जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी दी गई थी। वह मामले की जांच कर ही रहे थे कि प्रशासन ने उनका तबादला धनबाद कर दिया।
जेल प्रशासन में हलचल तेज
इस बदलाव को जेल प्रबंधन में कसावट और व्यवस्था सुधार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। नए जेलर लवकुश कुमार से जेल प्रशासन में अनुशासन और पारदर्शिता बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।
Reporter | Samachar Post