Samachar Post रिपोर्टर, रांची : ऑटो चालक यूनियन ने रांची नगर निगम पर अवैध तरीके से पार्किंग शुल्क वसूली का आरोप लगाया है। यूनियन के अध्यक्ष अर्जुन यादव और महासचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।
अधिकृत पार्किंग 30 रुपये, वसूली 35 रुपये
यूनियन ने बताया कि नगर निगम ने ऑटो रिक्शा के लिए सिर्फ राउट रोड में अधिकृत पार्किंग स्थल निर्धारित किया है, जहां शुल्क 30 रुपये तय है। लेकिन वहां 35 रुपये वसूले जा रहे हैं। यही नहीं, अशोक चौक, न्यू मार्केट, आईटीआई बस स्टैंड और एनएच-33 पर बिना अनुमति के 25–35 रुपये तक वसूले जा रहे हैं। शिकायतों के बावजूद नगर निगम ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे चालकों में नाराजगी बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें: गिरिडीह में सड़क हादसा: बाइक की टक्कर से महिला गंभीर, धनबाद रेफर
विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन
अवैध वसूली के खिलाफ ऑटो चालकों ने आज विरोध जताया और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। यूनियन ने कहा कि इससे उनकी आमदनी पर सीधा असर पड़ रहा है और तत्काल कार्रवाई जरूरी है। यूनियन ने मांग की कि नगर निगम और संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर अवैध वसूली रोकने की व्यवस्था की जाए।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।