Samachar Post रिपोर्टर, पलामू : पलामू पुलिस ने फरार आरोपियों और वारंटियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले में विशेष अभियान चलाया। पुलिस महानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र के निर्देश पर और पुलिस अधीक्षक, पलामू के नेतृत्व में यह अभियान 4 से 5 नवंबर तक पूरे जिले में संचालित किया गया। इस दौरान सभी थाना क्षेत्रों की पुलिस टीमों ने सक्रियता और समन्वय के साथ तलाशी व गिरफ्तारी अभियान चलाया। अभियान के परिणामस्वरूप 60 अभियुक्तों की गिरफ्तारी, 61 वारंटों का निष्पादन और 6 स्थायी वारंटों का निपटारा किया गया।
यह भी पढ़ें: आस्था, संस्कृति और अनुशासन का संगम बना प्रथम राजकीय रामरेखा महोत्सव 2025
अभियान का उद्देश्य और परिणाम
इस विशेष समकालीन अभियान का उद्देश्य न्यायालय से निर्गत वारंटों एवं कुर्की आदेशों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करते हुए अपराधियों पर अंकुश लगाना था। साथ ही, जिले में विधि-व्यवस्था की स्थिति को सुदृढ़ करना और आम जनता में सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी इसका प्रमुख लक्ष्य था। पलामू पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत संपत्ति मूलक अपराधों में लिप्त आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।