Samachar Post रिपोर्टर,पलामू :पलामू में दो दिनों से लापता आठ साल के विवेक कुमार का शव बुधवार सुबह एक कुएं से बरामद किया गया। विवेक लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के कुंदरी गांव का निवासी राम प्रवेश वर्मा का बेटा था।
यह भी पढ़ें :कोचिंग पढ़ाकर लौट रही महिला की गोली मारकर हत्या, अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस जांच में जुटी
मिली जानकारी के अनुसार, विवेक सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया। परिवार ने तुरंत उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। बुधवार सुबह लगभग सात बजे ग्रामीणों ने कुएं में बच्चे की लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। जांच जारी है।
Reporter | Samachar Post