- मोकामा हत्याकांड पर चुनाव आयोग सख्त
Samachar Post डेस्क,बिहार :बिहार विधानसभा चुनाव के बीच मोकामा गोलीकांड मामले ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। जन सुराज पार्टी समर्थक और गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या पर अब निर्वाचन आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने बिहार के DGP और पटना DM से घटना की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
आचार संहिता उल्लंघन की जांच के निर्देश
निर्वाचन आयोग ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि मोकामा गोलीकांड की पूरी जांच कर तत्काल रिपोर्ट सौंपी जाए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि आचार संहिता का उल्लंघन हुआ है या नहीं। आयोग ने कहा कि ऐसी घटनाएं कानून-व्यवस्था की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं और चुनावी माहौल को प्रभावित कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें :झरिया में बंद पड़े मकान से चार जिंदा बम बरामद, पुलिस ने एक व्यक्ति को लिया हिरासत में
राजनीतिक हलचल तेज, विपक्ष का हमला
रिपोर्ट्स के अनुसार, दुलारचंद यादव के शरीर पर कई चोटों के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की बर्बरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। निर्वाचन आयोग की कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दलों ने सरकार पर कानून व्यवस्था में गिरावट और प्रशासन की निष्क्रियता को लेकर सवाल उठाए हैं।
Reporter | Samachar Post