- हादसे के बाद गुस्साए परिजन सड़क पर उतरे
Samachar Post रिपोर्टर, कोडरमा : कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र स्थित बांझेडीह पावर प्लांट (KTPS) में हुए हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर प्रकाश यादव के परिजनों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने KTPS के गेट नंबर 01 को जाम कर दिया और कंपनी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि कंपनी की लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह हादसा हुआ।
सीटू नेता बोल, सुरक्षा मानकों की कमी से हुई मौत
सीटू नेता विजय पासवान ने कहा कि हादसा कोयला खाली करने वाले रेक पॉइंट पर सुरक्षा इंतज़ामों की कमी के कारण हुआ।
उन्होंने बताया कि मृतक प्रकाश यादव अपने परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे और अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि, डीवीसी मृतक परिवार को 20 लाख रुपये का मुआवजा दे, परिवार के किसी सदस्य को नौकरी प्रदान की जाए, साथ ही 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा और प्लांट अस्पताल में सुधार की व्यवस्था की जाए।
मुख्य अभियंता ने दिया आश्वासन
KTPS के मुख्य अभियंता व हेड ऑफ प्लांट मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि, डीवीसी के नियमों के तहत मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि एम्बुलेंस देर से पहुंचने की जानकारी उन्हें देर से मिली, हालांकि प्लांट में 24 घंटे एम्बुलेंस सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में सुधार के लिए विभाग को पत्र भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: लखीसराय: डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की कार पर चप्पल फेंकने और “मुर्दाबाद” के नारे लगाने की घटना
हादसे की पृष्ठभूमि
बुधवार सुबह यह हादसा तब हुआ जब प्रकाश यादव कोयला लदी मालगाड़ी को खाली करने के दौरान हॉस पाइप खोल रहे थे।
इस दौरान पाइप फटने से उनके चेहरे पर गंभीर चोटें आईं। एम्बुलेंस देर से पहुंचने के कारण उन्हें समय पर अस्पताल नहीं ले जाया जा सका। बाद में उन्हें रांची रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मुख्य अभियंता के आश्वासन के बावजूद, परिजन और मजदूर नेता मुआवजे की घोषणा होने तक गेट पर डटे हुए हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।