Samachar Post रिपोर्टर, रांची : जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में 30 नवंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए टिकट बिक्री शुक्रवार से शुरू होगी। ऑनलाइन टिकट जेनी ऐप पर सुबह 11 बजे से उपलब्ध रहेंगे, जबकि ऑफलाइन टिकट 25 नवंबर से स्टेडियम काउंटर पर बिकेंगे। गुरुवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेएससीए उपाध्यक्ष संजय पांडे ने दर्शकों से टिकट पर लिखे निर्देशों का पालन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि अब एक माह के नवजात शिशु के लिए भी टिकट अनिवार्य किया गया है, यह प्रावधान पहली बार लागू हो रहा है। अब तक छोटे बच्चों के लिए टिकट की जरूरत नहीं होती थी। जेएससीए सचिव सौरभ तिवारी ने कहा कि ऑफलाइन टिकट काउंटर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहेंगे।
27 नवंबर को रांची पहुंचेंगी टीमें
जेएससीए अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने बताया कि भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें 27 नवंबर को गुवाहाटी से चार्टर विमान से रांची पहुंचेंगी। दोनों टीमों का अभ्यास सत्र उसके बाद शुरू होगा। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन के साथ बैठक हो चुकी है।
यह भी पढ़ें: सिमडेगा: कुएं में डूबने से युवक की मौत, 3 दिन से था लापता
दर्शकों के लिए जरूरी निर्देश
टिकट को मोड़कर न रखें, बारकोड खराब हो सकता है। बारकोड क्षतिग्रस्त होने पर प्रवेश की जिम्मेदारी प्रबंधन की नहीं होगी। एक टिकट पर केवल एक व्यक्ति को ही प्रवेश मिलेगा। पानी की बोतलें, खिलौने, ज्वलनशील पदार्थ आदि स्टेडियम में ले जाना प्रतिबंधित है। टिकट पर दिए गए रूट से ही प्रवेश करना होगा।
टिकट दरें (JSCA स्टेडियम)
विंग A
- लोअर टियर – ₹1600
- अपर टियर – ₹1300
विंग B
- लोअर टियर – ₹2200
- अपर टियर – ₹1700
विंग C
- लोअर टियर – ₹1600
- अपर टियर – ₹1300
विंग D
- लोअर टियर – ₹2200
- स्पाइस बॉक्स – ₹1900
अन्य श्रेणियाँ
- ईस्ट एवं वेस्ट हिल – ₹1200
- अमिताभ चौधरी पवेलियन प्रीमियम टेरेस – ₹2400
- प्रेसीडेंट इनक्लोज़र (हॉस्पिटैलिटी सहित) – ₹12000
- कॉरपोरेट लाउंज (हॉस्पिटैलिटी सहित) – ₹10000
- हॉस्पिटैलिटी बॉक्स – ₹7000
- कॉरपोरेट बॉक्स (हॉस्पिटैलिटी सहित) – ₹6000
- एमएस धोनी पवेलियन लक्जरी पार्लर (हॉस्पिटैलिटी सहित) – ₹7500
- डोनर्स इनक्लोज़र – ₹1600
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।