Samachar Post रिपोर्टर,चाईबासा : झारखंड के चाईबासा जिले के मझगांव प्रखंड के पड़सा पंचायत स्थित डाबुसाई गांव में बीती रात करीब 25 हाथियों का झुंड घुस आया और कई घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: राम मंदिर पर ध्वजारोहण को लेकर पाकिस्तान की आपत्ति, भारत की मुस्लिम विरासत पर खतरे का दावा
घरों और फसलों को भारी नुकसान
हाथियों ने गांव के देवराज चातार, सीमा चातार और श्री चातार के घरों को तोड़ दिया। देवराज चातार की लगभग 5 एकड़ धान की फसल रौंद दी गई, किसानों के खलिहान में रखी 30 बोरी धान नष्ट हो गई ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के डर से उन्हें पूरी रात जागकर अपने परिवारों की सुरक्षा करनी पड़ी। खेतों में जाना भी जोखिम भरा हो गया।
वन विभाग ने लिया संज्ञान
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने नुकसान का जायजा लिया और पीड़ितों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। विभाग ने कहा कि हाथियों को जंगल की ओर वापस भेजने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।