- घर के आंगन में मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
Samachar Post रिपोर्टर, धनबाद : झरिया थाना क्षेत्र के ऐना तालाब के पास शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक व्यक्ति का शव उसके घर के आंगन में संदिग्ध स्थिति में पड़ा मिला। मृतक की पहचान चालो भुइंया (45 वर्ष) के रूप में की गई है।
दिहाड़ी मजदूर था मृतक, घटना के वक्त घर पर अकेला था
जानकारी के मुताबिक, चालो भुइंया दिहाड़ी मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के समय वह घर पर अकेला था, क्योंकि उसकी पत्नी छठ पूजा के लिए अपने मायके गई हुई थी। सुबह स्थानीय लोगों ने शव देखा और तुरंत झरिया पुलिस को इसकी सूचना दी।
यह भी पढ़ें: WPC नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 के लिए झारखंड टीम घोषित, 15 खिलाड़ियों का हुआ चयन
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुरू की जांच
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का वास्तविक कारण स्पष्ट हो पाएगा।
सभी संभावित पहलुओं पर जांच जारी
झरिया थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच सभी संभावित एंगल्स से की जा रही है। स्थानीय लोगों और परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मौत प्राकृतिक थी या किसी साजिश का नतीजा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।