Samachar Post डेस्क, रांची : लाल किले के पास हुई I20 कार विस्फोट की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस ने पुष्टि की है कि धमाके के वक्त कार चला रहा व्यक्ति डॉ. उमर उन नबी था। कार के मलबे से बरामद हड्डियों और दांतों के टुकड़ों के डीएनए सैंपल उमर की मां के सैंपल से मैच हुए हैं। इससे यह साफ हो गया कि विस्फोट के दौरान कार में मौजूद व्यक्ति वही था।
CCTV फुटेज में उमर की मौजूदगी
दिल्ली पुलिस द्वारा पुष्टि किए गए एक वायरल CCTV फुटेज में उमर को लाल किले के पास तुर्कमान गेट मस्जिद के आसपास देखा गया था। यह वीडियो विस्फोट से कुछ घंटे पहले का बताया जा रहा है।
डायरी से मिली योजना की जानकारी
जांच एजेंसियों ने आरोपी डॉ. उमर और डॉ. मुजम्मिल की डायरी बरामद की है। इन डायरियों में 8 से 12 नवंबर की तारीखें दर्ज हैं, जिससे संकेत मिलता है कि इन्हीं दिनों में सिलसिलेवार धमाकों की योजना बनाई गई थी। डायरी में लगभग 25 लोगों के नाम लिखे गए हैं, जिनमें से अधिकतर जम्मू-कश्मीर और फरीदाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: झारखंड हाईकोर्ट की रजत जयंती 15 नवंबर को, सुप्रीम कोर्ट के भावी CJI सूर्यकांत होंगे मुख्य अतिथि
चार शहरों में धमाके की साजिश
सूत्रों के अनुसार, आठ संदिग्धों ने चार अलग-अलग शहरों में धमाके करने की योजना बनाई थी। सभी संदिग्ध दो-दो के समूह में बांटे गए थे और प्रत्येक टीम के पास कई IED ले जाने की तैयारी थी।
उर्वरक से बने थे IED, 20 लाख रुपये जुटाए गए
जांच में यह भी सामने आया है कि लाल किला विस्फोट के आरोपियों , डॉ. मुजम्मिल, डॉ. अदील, उमर और शाहीन ने मिलकर करीब 20 लाख रुपये नकद जुटाए। इसमें से करीब 3 लाख रुपये से उन्होंने गुरुग्राम और नूंह के आसपास के इलाकों से 20 क्विंटल से अधिक NPK उर्वरक खरीदा, जिसका इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया गया। बताया जा रहा है कि उमर और मुजम्मिल के बीच पैसों को लेकर विवाद भी हुआ था।
Signal ऐप पर बना था गुप्त ग्रुप
उमर ने ‘Signal’ ऐप पर दो से चार सदस्यों वाला एक गुप्त ग्रुप बनाया था। एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या इस ग्रुप के ज़रिए अलग-अलग वाहनों में विस्फोटक रखने और उन्हें अलग-अलग शहरों में भेजने की योजना बनाई गई थी। I20 और इकोस्पोर्ट कार के अलावा संदिग्ध दो और पुरानी गाड़ियों में विस्फोटक सामग्री रखने की तैयारी में थे।
विस्फोट स्थल से मिले और अवशेष, मृतकों की संख्या बढ़ी
इधर, दिल्ली पुलिस और FSL की टीम को न्यू लाजपत राय मार्केट के पास विस्फोट स्थल से मानव शरीर का एक और हिस्सा मिला है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। वहीं, दिल्ली धमाके में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।