Samachar Post रिपोर्टर,गिरिडीह :गिरिडीह जिले के हीरोडीह थाना अंतर्गत कोदम्बरी गांव में बुधवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां कपड़ा बेचने का ढोंग कर बकरा चुरा रहे तीन युवकों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें :महिला व नाबालिगों की सुरक्षा पर झारखंड हाईकोर्ट गंभीर, मुख्य सचिव को झालसा के सुझावों पर विचार करने का निर्देश
बोरे में बकरा भरकर भाग रहे थे चोर
जानकारी के अनुसार, तीनों युवक गांव में घर-घर जाकर कपड़ा बेचने का बहाना कर रहे थे। इसी दौरान मौका पाकर उन्होंने एक बकरे को बोरे में भर लिया और भागने लगे। तभी कुछ ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। शक होते ही ग्रामीणों ने शोर मचाया, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए और तीनों को धर दबोचा।
ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, खंभे से बांधकर की पिटाई
चोरी की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पहले तीनों युवकों की जमकर पिटाई की और फिर उन्हें बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद घटना की सूचना हीरोडीह थाना पुलिस को दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले गई
उत्तर प्रदेश के निवासी हैं आरोपी पुलिस प्रारंभिक पूछताछ में तीनों आरोपियों की पहचान उत्तर प्रदेश के निवासी के रूप में हुई है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं और क्या इनका मवेशी चोरी के पुराने मामलों से संबंध है। ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से मवेशी चोरी की वारदातें बढ़ गई थीं, जिससे लोग पहले से सतर्क थे। इसी सतर्कता की वजह से इस बार आरोपी बच नहीं सके। गांव वालों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे चोरी गिरोहों पर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि क्षेत्र में दोबारा इस तरह की घटनाएं न हों और ग्रामीण सुरक्षित महसूस करें।
Reporter | Samachar Post