Samachar Post रिपोर्टर, गिरिडीह : झारखंड से बिहार जा रही एक ट्रक से डुमरी थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में ट्रक से चंडीगढ़ निर्मित 800 पेटी शराब जब्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 75 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है।
कई महीनों से चल रही अवैध ढुलाई का पर्दाफाश
जांच के दौरान पता चला कि ट्रक के आगे की परत में आलू लदा हुआ था, जबकि उसके पीछे बड़ी संख्या में शराब की पेटियाँ छिपाई गई थीं। उत्पाद विभाग ने बताया कि तस्कर कृषि उपज के नाम पर शराब की अवैध ढुलाई कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस पर जमशेदपुर में सरकारी कार्यालयों में प्रस्तावना का सामूहिक पाठ
गिरफ्तार आरोपी और पूछताछ
कार्रवाई में हरिंदर सिंह, बिंदर सिंह, हरपीत सिंह और दीपक कुमार को गिरफ्तार किया गया। सभी आरोपी पंजाब और हरियाणा के रहने वाले हैं। विभाग उनकी पूछताछ कर तस्करी नेटवर्क और सप्लाई चैन की जानकारी जुटा रहा है। उत्पाद विभाग ने इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।