Samachar Post डेस्क, रांची :दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट मामले में गिरफ्तार आरोपी आमिर राशिद अली को सोमवार को अदालत ने 10 दिन की NIA कस्टडी में भेज दिया। उसे रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गिरफ्तार किया था। आज उसे पटियाला हाउस कोर्ट स्थित NIA कोर्ट में पेश किया गया, जहां कस्टडी मंजूर की गई।
यह भी पढ़ें :दिल्ली पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सिद्दीकी को दो समन जारी, 2000 कश्मीरी छात्रों से पूछताछ
उमर नबी का करीबी, साजिश में शामिल होने का आरोप
NIA की जांच में सामने आया है कि आमिर राशिद अली, आत्मघाती हमलावर उमर नबी का करीबी था। आरोप है कि दोनों ने मिलकर दिल्ली धमाके की साजिश रची थी। एजेंसी के मुताबिक ब्लास्ट में इस्तेमाल कार की खरीद में आमिर ने उमर नबी की मदद की यही कार मूविंग IED के तौर पर इस्तेमाल की गई। ब्लास्ट में मारे गए व्यक्ति की पहचान उमर नबी के रूप में हुई। डीएनए टेस्ट में मां के सैंपल से मैच होने पर पहचान की पुष्टि हुई।
जांच में अहम खुलासे
NIA को पता चला है कि आरोपी आमिर जम्मू-कश्मीर के पपोर (सबूरा) का रहने वाला है। वहीं उमर नबी पुलवामा का निवासी और हरियाणा के फरीदाबाद में स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी के जनरल मेडिसिन डिपार्टमेंट में प्रोफेसर था। एजेंसी मामले की परतें खोलने के लिए अन्य संभावित सहयोगियों की भी तलाश कर रही है।
Reporter | Samachar Post