- तकनीकी गड़बड़ी से हवाई संचालन ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
Samachar Post डेस्क, रांची : दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) पर शुक्रवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम में आई गंभीर तकनीकी खराबी ने हवाई संचालन को अस्त-व्यस्त कर दिया। ऑटोमैटिक मैसेज स्विचिंग सिस्टम (AMSS) के अचानक फेल होने से उड़ानों की प्लानिंग और क्लियरेंस प्रक्रिया बाधित हो गई। इस गड़बड़ी का असर केवल दिल्ली तक सीमित नहीं रहा मुंबई, जयपुर, लखनऊ और वाराणसी जैसे प्रमुख एयरपोर्ट्स पर भी उड़ानों में देरी दर्ज की गई।
देशभर में उड़ान शेड्यूल प्रभावित, यात्री फंसे
दिल्ली एयरपोर्ट पर सिस्टम फेलियर का असर करीब 300 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पड़ा। कंट्रोलर्स को फिलहाल उड़ानों की योजनाएं मैन्युअली प्रोसेस करनी पड़ रही हैं, जिससे देरी और बढ़ गई है। इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और अक्षाऐयर जैसी कई एयरलाइनों ने उड़ानों में देरी की पुष्टि की है। मुंबई एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों को आगाह करते हुए कहा कि दिल्ली ATC में आई खराबी के कारण उड़ानों में “ऑपरेशनल डिले” संभव है।
क्या साइबर अटैक की संभावना?
प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह खराबी सिर्फ तकनीकी फॉल्ट नहीं, बल्कि संभवतः मैलवेयर अटैक का परिणाम हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, AMSS सिस्टम में मैलवेयर के ज़रिए ओवरलोड पैदा किया गया, जिससे रडार और इंटरफेस मॉड्यूल प्रभावित हुए। हालांकि, अभी तक साइबर अटैक की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: रांची: बेड़ो अंचल के महादानी मैदान के 500 मीटर पर निषेधाज्ञा जारी
AAI ने दी सफाई, स्थिति जल्द होगी सामान्य
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने बयान जारी कर कहा कि विशेषज्ञों की टीम सिस्टम बहाल करने में जुटी है।
AAI ने कहा, जैसे ही AMSS सिस्टम पूरी तरह रीस्टोर होगा, फ्लाइट संचालन सामान्य हो जाएगा। यात्रियों से शांत रहने और अपडेट्स के लिए एयरलाइंस से संपर्क बनाए रखने की अपील की जाती है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।