Samachar Post रिपोर्टर, चतरा: चतरा जिले में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है। एसपी सुमित अग्रवाल के निर्देश पर प्रतापपुर थाना क्षेत्र में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। सूत्रों के मुताबिक, बिहार सीमा से सटे लोध्या गांव में अवैध शराब की भट्ठियां चलने की सूचना मिली थी। सूचना की पुष्टि के बाद एसडीपीओ चतरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई, जिसने देर रात छापेमारी अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें: साहिबगंज में बहुभोज कार्यक्रम के दौरान युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत
छापेमारी के दौरान क्या मिला?
कई अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, लगभग 20 ड्रम जावा महुआ नष्ट, 70 लीटर अवैध देसी महुआ शराब बरामद, 4 ड्रम, 4 बड़ा तशला और 40 किलो गुड़ जब्त। पुलिस ने मौके पर ही जावा महुआ को नष्ट कर दिया। साथ ही संचालकों की पहचान कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
एसपी की सख्त चेतावनी
एसपी सुमित अग्रवाल ने कहा, जिले में अवैध शराब कारोबार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोग तुरंत यह धंधा बंद कर दें। उन्होंने बताया कि चतरा को नशा-मुक्त जिला बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसी तहत यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।