- चाईबासा पुलिस की त्वरित कार्रवाई
Samachar Post रिपोर्टर,चाईबासा :चाईबासा के मुफ्फसिल थाना पुलिस ने अवैध लोडेड पिस्टल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश दास, उम्र लगभग 44 वर्ष, गुटूसाई तुरीटोला का रहने वाला है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्टल और सात जिंदा गोलियां जब्त की हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि वह किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
यह भी पढ़ें :मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की तैयारी की समीक्षा
सूचना पर तुरंत हुई छापामारी
पुलिस कप्तान अमित रेणु को बीते शाम सूचना मिली कि सरायकेला की ओर से कोई व्यक्ति अवैध हथियार लेकर चाईबासा की दिशा में आ रहा है। सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस ने तत्काल छापामारी दल का गठन किया, जिसकी अगुवाई थाना प्रभारी विनोद कुमार ने की।
छापेमारी कर जांच शुरू
छापामारी दल ने ग्राम टोन्टो पुलिया के पास वाहनों की सघन जांच शुरू की। इसी दौरान JH06F-2913 नंबर की पैशन प्रो बाइक पर सवार रमेश दास को रोका गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी लोडेड पिस्टल बरामद हुई। आरोपी हथियार के वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे- पुलिस की चेतावनी
मुफ्फसिल थाना पुलिस ने कहा कि किसी भी अवैध हथियार के मामले में त्वरित कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। इस कार्रवाई से संभावित बड़ी वारदात को समय रहते रोका जा सका।
Reporter | Samachar Post