Samachar Post रिपोर्टर, रामगढ़: भुरकुंडा-भदानीनगर फोरलेन के चैनगढ़ा ब्रिज के पास शनिवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची भदानीनगर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। भदानीनगर ओपी प्रभारी मोहम्मद अख्तर अली ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि महिला की हत्या हुई है या उसके साथ किसी तरह की ज्यादती की गई। पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।
सत्संग से लौट रही थी महिला
स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक महिला सत्संग सुनने रामगढ़ गई थी। महिला का मायका कौआ बेड़ा और ससुराल बासल घाघरा में है।
यह भी पढ़ें : लॉरेंस बिश्नोई व अमन साहू गैंग से जुड़ा सुनील मीणा अब जमशेदपुर जेल में शिफ्ट
सीसीटीवी फुटेज से मिली अहम जानकारी
सूत्रों के अनुसार पास की मदन कुट्टी दुकान के सीसीटीवी कैमरे में महिला को सुनसान जगह पर खड़ा देखा गया। फुटेज में एक ट्रक रुकता है और ड्राइवर व खलासी उससे बातचीत करते हैं। इसके बाद की रिकॉर्डिंग स्पष्ट नहीं है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है और मामले की गहराई से जांच कर रही है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।