Samachar Post रिपोर्टर,जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब छोटाबांकी डैम के पास एक युवक का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान टेल्को के खड़ंगाझार निवासी रॉनी मन्ना के रूप में की गई है। घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक रॉनी मंगलवार शाम करीब 4 बजे घर से निकले थे। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उनके मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की, जो छोटाबांकी डैम के पास मिली। परिजन जब वहां पहुंचे तो मैदान में उनका शव पड़ा मिला।
यह भी पढ़ें :108 एम्बुलेंस सेवा में लापरवाही पर सख्त एक्शन, कंपनी को सुधारने के निर्देश
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
सूचना मिलने पर एमजीएम थाना प्रभारी सचिन दास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके से सल्फास की गोली बरामद की गई है।
“अलविदा” स्टेटस से बढ़ा शक
पुलिस जांच में सामने आया कि रॉनी के व्हाट्सएप स्टेटस पर “अलविदा” लिखा हुआ था। इससे आत्महत्या की आशंका और गहरा गई है। हालांकि, पुलिस ने कहा कि “संभावना है स्टेटस किसी और ने भी डाला हो,” इसलिए मामले की जांच सभी पहलुओं से की जा रही है।
मानसिक तनाव में थे रॉनी
परिजनों ने बताया कि रॉनी कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान थे और कई बीमारियों से जूझ रहे थे। उनकी खड़ंगाझार बाजार में मोबाइल की दुकान थी। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Reporter | Samachar Post