Samachar Post रिपोर्टर, जमशेदपुर: शहर में ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। शनिवार को टेल्को थाना क्षेत्र के जी हॉस्टल के पास गोलमुरी ट्रैफिक थाना की टीम वाहनों की जांच कर रही थी, तभी एक महिला अपनी छोटी बच्ची के साथ स्कूटी से वहां से गुजर रही थी।
पुलिस को देखते ही घबरा गई महिला
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पुलिस को देखकर महिला अचानक घबरा गई और स्कूटी मोड़ने लगी। इसी दौरान गोलमुरी ट्रैफिक थाना में तैनात सिपाही कमलेश राय ने दौड़कर उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने धक्का दे दिया, जिससे महिला सड़क पर गिर पड़ी।
यह भी पढ़ें : रांची में गुलेल गैंग सक्रिय, एक रात में 12 ट्रकों से 5000 लीटर डीजल चोरी
घटना के बाद अफरातफरी
महिला के गिरते ही चेकिंग में शामिल पुलिसकर्मी घबरा गए और घटनास्थल से भाग निकले। कुछ देर बाद महिला खुद उठी और स्कूटी लेकर आगे बढ़ने लगी, लेकिन तभी अन्य सिपाही पीछे से आकर फिर स्कूटी को धक्का देकर रोकने की कोशिश की। इस बार महिला घायल हो गई।
लोगों ने जताई नाराजगी
घटना के बाद आसपास के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। उन्होंने पुलिस की हरकत का विरोध करते हुए मौके पर हंगामा किया। स्थिति बिगड़ती देख सभी पुलिसकर्मी वहां से फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की।
जांच की मांग
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि ट्रैफिक नियम लागू करना जरूरी है, लेकिन इस तरह की अव्यवहारिक कार्रवाई से जनता का विश्वास टूटता है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।