Samachar Post रिपोर्टर,गुमला : गुमला में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो नदी में गिर गई, जिससे एक युवक की मौत हो गई। यह हादसा गुमला-छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) पर सीलम नदी पुल के पास हुआ। मृतक की पहचान लोहरदगा थाना क्षेत्र के तिगरा गांव निवासी 30 वर्षीय जुनैद अंसारी के रूप में हुई है। स्कॉर्पियो में उसके साथ चालक अब्दुल रशीद और शमशाद आलम भी सवार थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए।
हादसे का कारण
अब्दुल रशीद ने बताया कि सामने से आ रहे एक ट्रक को बचाने की कोशिश में स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। वाहन सीधे पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीलम नदी में जा गिरा। हादसे के समय तीनों लोग छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के टीन टांगर गांव से लौट रहे थे।
यह भी पढ़ें : हेमंत सरकार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, सारंडा का 31,468 हेक्टेयर क्षेत्र घोषित होगा सेंक्चुअरी
खिड़की से निकलकर बचाई जान
हादसे के तुरंत बाद अब्दुल रशीद ने ड्राइविंग सीट की खुली खिड़की से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई।
उन्होंने साथी शमशाद आलम को भी बाहर खींच लिया, लेकिन जुनैद अंसारी स्कॉर्पियो के पिछले हिस्से में फंस गया।
काफी देर तक खोजबीन के बाद भी वह दिखाई नहीं दिया।
शव नदी में तैरता मिला
सूचना पर रायडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। कुछ देर बाद पुलिस को जुनैद अंसारी का शव पानी में तैरता मिला। शव को बाहर निकालकर सदर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक विवाहित था और उसके तीन छोटे बच्चे हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद कुछ समय के लिए NH पर जाम की स्थिति बन गई। पुलिस ने स्कॉर्पियो को नदी से बाहर निकलवाया और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।