Samachar Post रिपोर्टर,चतरा : चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र स्थित शीला के पीरी गांव में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। संकट मोचन मंदिर के निर्माण कार्य में लगे इंजीनियर दिलनवाज (मधेपुरा निवासी) का शव उनके कमरे से बरामद हुआ है। दिलनवाज इस परियोजना में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे। सूचना मिलते ही सिमरिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जांच के दौरान मृतक के बिस्तर के नीचे से कुछ दवाइयाँ बरामद हुईं, जबकि उनके घुटनों पर चोट के निशान और मलहम-पट्टी पाए गए। इस कारण मौत के कारणों को लेकर सस्पेंस और गहर गया है।
यह भी पढ़ें : BJP ने LJP (R) को ऑफर की 26 सीटें, MLC और राज्यसभा सीट, चिराग पासवान 35 सीटों पर अड़े
पुलिस का बयान
सिमरिया थाना के एसआई नंदलाल राम ने बताया कि मृतक बीते कुछ दिनों से बीमार थे और नियमित रूप से दवाइयाँ ले रहे थे। हालांकि, शरीर पर चोट और दवाइयों की बरामदगी ने मामले को संदिग्ध बना दिया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह प्राकृतिक मौत है या इसके पीछे किसी तरह की साजिश या लापरवाही है। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और जब्त दवाओं की फोरेंसिक जांच के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू से इस मामले की गहन जांच में जुटी है।
स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर अतिरिक्त सुरक्षा और निगरानी बढ़ा दी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच दल का गठन किया है।
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।