Samachar Post डेस्क, रांची : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 71 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए गए हैं। पार्टी ने कई पुराने और प्रभावशाली चेहरों पर भरोसा जताया है। केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव को इस बार दानापुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तारापुर से टिकट मिला है। वरिष्ठ विधायक नीरज बबलू को छातापुर से मैदान में उतारा गया है।
यह भी पढ़ें : BJP ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची: 71 प्रत्याशी, 9 महिलाएं और उपमुख्यमंत्रियों को भी मिली जगह
जातीय व क्षेत्रीय समीकरण पर फोकस
सूत्रों के मुताबिक, भाजपा की यह पहली लिस्ट सहयोगी दलों के साथ सीटों के अंतिम तालमेल के बाद जारी की गई है।
पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन में जातीय, सामाजिक और क्षेत्रीय संतुलन को विशेष महत्व दिया है। जानकारों का कहना है कि भाजपा की अगली सूची जल्द जारी की जाएगी, जिसमें शेष जिलों के प्रत्याशियों के नाम शामिल होंगे।
पूरी लिस्ट इस प्रकार है
Reporter | Samachar Post
मैंने सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड से पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। पत्रकारिता के क्षेत्र में बतौर रिपोर्टर मेरा अनुभव फिलहाल एक साल से कम है। सामाचार पोस्ट मीडिया के साथ जुड़कर स्टाफ रिपोर्टर के रूप में काम कर रही हूं।